Monday 9 November 2015

सवेरा होता है, तुम्हारी आँखें चमक जाती हैं. सवेरा होता है, तुम्हारा चेहरा खिल जाता है. सवेरा होता है, तुम्हारा वज़ूद उभर आता है. तुम्हारा रूप पर्त-दर-पर्त खुलता है, और सवेरा होता है. मेरे दोस्त, सवेरा का मतलब- जगत का पुनर्प्रकाशन है- कलियों का फूटना फिर-फिर चिड़ियों का गाना, तुम्हारा उठना, सबको उठाना. और तुम कहती हो- सूर्योदय, सवेरा का मतलब! एक दूर की चीज़, खूबसूरत, चमकदार वस्तु से बावस्ता है सवेरा! रहस्यमयी आज़ादी की तरह खुशनुमा!

No comments:

Post a Comment